जालंधर. जालंधर शहर में सिविल अस्पताल के पीछे इस्लामगंज मोहल्ले में गुरुवार को पानी की टंकी धराशाई हो गई। इस घटना में कई दुकानें जरूर तबाह हो गई। दुर्घटना के बाद मेयर जगदीश राजा व अन्य निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा उस वक्त हुआ है, जब एक ठेकेदार ने यहां पानी की पुरानी टंकी को तोड़े जाने का काम शुरू करवा रखा था।
दरअसल, इस्लामगंज मोहल्ले में स्थित पानी की टंकी काफी दिनों से खस्ताहाल थी। इसका कुछ हिस्सा पहले टूटकर गिर चुका है, लेकिन बावजूद इसके निगम अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। अब बड़ी मुश्किल से इसे तोड़े जाने का काम शुरू हुआ तो आज यह हादसा हो गया। गुरुवार सुबह यह भरभरा कर जमीन पर आन गिरी।